सरस मेला 2025 का आयोजन 24 जनवरी से 6 फरवरी तक

City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरस मेला 2025 का आयोजन 24 जनवरी से 6 फरवरी तक एसएचवीपी ग्राउंड, सेक्टर-12, टाउन पार्क के पास, फरीदाबाद में किया जा रहा है। यह जानकारी सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सतबीर मान ने देते हुए बताया कि इस मेले में विभिन्न राज्यों के लगभग 300 स्वयं सहायता समूह अपने हस्तशिल्प और उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री करेंगे। साथ ही, विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल भी लगाई जाएंगी। यह मेला आम नागरिकों के लिए निःशुल्क प्रवेश के साथ आयोजित किया जा रहा है।