राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिवानी का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिवानी ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन से क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। विद्यालय का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा, जिसमें कक्षा 10वीं का परिणाम 90% और कक्षा 12वीं का परिणाम 95% रहा।
कक्षा 12वीं में वर्षा ने प्रथम, रवि ने द्वितीय और हेमवती ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं कक्षा 10वीं में टीना प्रथम, जतिन द्वितीय और ज्योति तृतीय स्थान पर रहीं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेश कुमार श्योराण और वाइस प्रिंसिपल श्री राजबीर सिंह बैनीवाल सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शीतल रानी, राजेश कौशिक, संजय कुमार, रविंद्र पूनिया, हंस राज तरड़, अजय कुमार, हरिश चन्द्र छबड़ा, मांगे राम गेट, बजरंग सिंह, रजनीश कुमार, नवनीत मेहरा, विकास फोगाट, प्रदीप सोनी, धर्मवीर सिंह, सुरेश श्योकद, विकास मालिक, डॉ. ममता, सरला इंदौर, सुशीला वर्मा, राजबाला, सुमनलता सैनी, पवन भारद्वाज, इंद्रजीत सिंह, विनीता रानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि यह विद्यालय सीबीएसई एफिलिएटेड अंग्रेजी माध्यम का शिक्षण संस्थान है, जिसमें अधिकांश विद्यार्थी गरीब और कमजोर वर्ग से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अभावों और संसाधनों की सीमाओं के बावजूद विद्यार्थियों ने मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके लिए सभी स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में करवाएं, जिससे न केवल फीस की बचत हो सके, बल्कि बच्चों को उत्तम और संस्कारयुक्त शिक्षा भी प्राप्त हो। विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की स्थापना भी है, जो एक उज्ज्वल समाज के निर्माण की दिशा में अहम कदम है।