चौधरी जगराम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गिगनाऊ का 12वी कक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत

City24news/सोनिका सूरा
लोहारू | गत दिवस घोषित हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वर्ष 2025 के 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों में स्वतंत्रता सेनानी चौधरी जगराम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गिगनाऊ की छात्रा प्रियंका सुपुत्री रविंद्र गिगनाऊ विद्यालय में 468/500 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर , अपनी प्रतिभा परचम लहराया है।आरजू पुत्री जयसिंह गिगनाऊ ने 451/500 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया अंकिता पुत्री विजय सिंह गिगनाऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर लोहा मनाया l
विद्यालय परिणाम की जानकारी देते हुए राजनीति विज्ञान प्रवक्ता श्री श्यामसुंदर सांगवान ने बताया कि इस विद्यालय में कुल 58 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनका परीक्षा परिणाम 100% रहा है। इनमें दो छात्राओं ने 90% से अधिक , नौ विद्यार्थियों ने 80% से अधिक और 41 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक लेकर कक्षा उत्तीर्ण की है।
विद्यालय के बेहतरीन और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुमन श्योरान, स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान श्री हुकुम सिंह सांगवान, जय सिंह लोहान, बीरसिंह राहड़, डॉ मधुलिका यादव आदि ने बधाई दी है l श्री श्यामसुंदर सांगवान ने बताया कि लगातार तीन वर्षो से विद्यालय हर वर्ष के परिणामों को लेकर नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस सब का श्रेय विद्यालय के पूरे स्टाफ को जाता है।
इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों मे ग्रामीण कैप्टेन रामफल श्योरान, प्राचार्य जोगेन्दर सांगवान,नम्बरदार होशियार सिंह श्योरान, नम्बरदार उमेद सिंह सनसनवाल, प्रवक्तागण नरेंद्र गहलावत,शकुंतला मान,नीलम जाखड़ ,श्यामसुंदर सांगवान, संदीप श्योरान, इंद्र सिंह, विजय श्योरान, मुनिया रानी, मुनीता देवी, सुकीर्ति, संजय तंवर, अनिल कुमार, रमन ढिल्लों, पुष्पा जोशी आदि शामिल थे।