बेटी का जोरदार स्वागत और लोगों ने बेटी को  सर आँखों पर बैठाया  

0

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (0.95092595, 0.5442708); modeInfo: ; sceneMode: 128; cct_value: 5100; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 109.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 39;

 City24news@हरिओम भारद्वाज 

होडल | गाँव गढ़ी पट्टी की रहने वाली गाँव की बेटी नंदनी सौरोत का चयन इंडियन एयर फ़ोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर हुआ है ! गाँव के लोगों ने गाँव की बेटी नंदनी सौरोत को सर आँखों पर बैठाया और गाँव के लोग बेटी के स्वागत में कारगिल शहीद राजवीर सिंह के स्मारक स्थल पर एकतित्र हुए और बेटी ने शहीद राजवीर की प्रतिमा पर फूलमालाएं अर्पित किए और गाँव के लोगों ने बेटी को खुली जिप्सी में बैठाकर गाँव में रोड शो कर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत  किया ! उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता को दिया और गाँव की दूसरी बेटियों को नसीहत भी दी ताकि वो भी अपने जीवन में सफल होकर आगे बढे और देश की रक्षा ने अपना योगदान दें  ! गाँव के लोग बेटी को शहीद राजवीर सिंह के स्मारक स्थल से गाँव के सिद्ध मंदिर डहरवाले बाबा मंदिर तक ले गए और गाँव में जगह जगह पर गाँव के महिला पुरुषों ने फुल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया !  जिले के गाँव गढ़ी पट्टी की बेटी नंदनी सौरोत ने भारत की सेना एयर फ़ोर्स में फ़्लाइंग ऑफिसर (एजुकेशन )बन गई है ! सेना में भर्ती होने के बाद गाँव की बेटी नंदनी सौरोत गाँव पहुंची और बेटी के गाँव पहुँचने पर गाँव के लोगों ने बेटी के स्वागत के लिए पूरी त्यार कर रखी थी ! जैसे ही नंदनी गाँव के शहीद राजवीर सिंह स्मारक स्थल पहुंची और नंदनी ने शहीद राजवीर सिंह की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित  की और उसके बाद गाँव के लोगों ने बेटी को खुली जिप्सी में बैठाकर डीजे की धुन के साथ गाँव से होते हुए गाँव के सिद्ध मंदिर डहरवाले बाबा मंदिर तक ले जाया गया ! घर तक करीब 2 किलोमीटर रोड शो किया गया और बेटी का जगह- जगह पर  फूल माला डालकर स्वागत किया क्योंकि बेटी नंदनी सौरोत  की उपलब्धि की खुशी एक परिवार की न होकर पूरे गाँव को थी तभी तो महिलाओं ने भी उनका गांव में पहुंचने पर फूल माला डालकर स्वगात किया ! गाँव के हर  व्यक्ति ने बेटी नंदनी का हौंशला बढ़ाया  और शुभकामनायें दी ! नंदनी  के परिवार में माता -पिता और बहन और परिवार की महिलाओं के चहरे पर खुशी अपने आप दिख रही थी  क्योंकि अब उनके परिवार की बेटी एयर फ़ोर्स में ऑफिसर जो बन गई !  आपको बता दें की नंदनी के पिता भी आर्मी में रहे हैं ! इसके पिता शिवसिंह ने काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पेडल यात्रा की थी और दौड़ में इसके पिता ने मैडल की प्राप्त कर रखे हैं ! नंदनी ने 12 कक्षा की पढाई केंद्रीय विधालय से की थी और एमएससी मैथमेटिक्स से देहली यूनिवर्स्टी से की थी और नंदनी एक एथलेक्टिक्स भी है जिसने कई गोल्डमेडल भी जीत  रखे हैं ! नंदनी का शुरू से ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना था और आज उसने अपना यह सपना पूरा कर माता पिता का नाम रोशन किया है ! नंदनी ने अब एयरफ़ोर्स की परीक्षा पास कर इंटरव्यू के बाद वो एयर फ़ोर्स में फ़्लाइंग ऑफिसर बनी हैं ! नंदनी ने बताया की उन्हें बड़ी ख़ुशी हो रही है गाँव के लोगों ने बड़ा लाड प्यार उन्हें दिया है उन्होंने इस उपलब्धि के लिए हर तरह की तैयारी की थी उन्होंने दूसरी बेटियों को  नसीहत देते हुए कहा की शुरुआत में कठिनाई सभी को आती हैं परन्तु हिम्मत नहीं हारनी चाहिए अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर रखो लगातार अपने सपने को देखते हुए मेहनत करो तभी सफलता मिलेगी नंदनी के पिता शिवसिंह ने भी आर्मी में थे और इसके पिता ने बताया की जो सपना उन्होंने अपनी  बेटी नंदनी के  लिए देखा था उससे भी बड़ा सपना उन्होंने पूरा किया है पूरे गाँव में रिश्तेदारों में ख़ुशी का माहौल है उन्हें कहा की उनको अपनी बेटी पर गर्व है !  दूसरे पेरेंट्स को भी अपने बच्चों को मोटीवेट करते रहना चाहिए तभी वो मुकाम हासिल कर सकते है ! आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है काफी दिनों  के बाद उनके घर में यह  मौका आया है जब उनकी बेटी ने सेना में अधिकारी के पद पर भर्ती  होकर उनके गाँव और उनका नाम रोशन किया है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed