कार्यकर्ताओं के धन्यवाद के बिना अधूरा रहता है चुनाव जीतने का जश्न: मूलचंद शर्मा

0

बल्लभगढ़ के विकास को लगाऊंगा चार चांद
बल्लभगढ़ के डिपो होल्डर को चेतावनी लाभार्थियों को पूरा दें राशन नहीं तो होगी सख्त कार्यवाही

समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लबगढ़| बल्लबगढ़ विधानसभा से तीसरी बार ऐतिहासिक जीतकर विधायक बनाने पर पंo मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ता धन्यवाद समारोह का आयोजन किया है यह कार्यक्रम सीकरी मिलन रिजॉर्ट में आयोजित किया गया है।विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री श्री शर्मा समारोह में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और सम्मान किया। बल्लबगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के धन्यवाद सम्मान समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ़ के विकास को तेज गति के साथ पूरा करने का काम करूंगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही होगा सोहना रोड को डबल बनाने और मुजेसर अंडर पास को बनाने का काम शुरू हो जाएगा। मोहना रोड एलिवेटेड का काम हो शुरू हो चुका है।वहीं सेक्टर 23 में बनाए जाने वाले नए कालेज की इमारत का भी काम जल्द शुरू कराएंगे। फिलहाल इस कॉलेज की कक्षाएं खेड़ी गुजरान कॉलेज में चल रही है।विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पलवल और जेवर एयरपोर्ट से मेट्रो जोड़ी जाएगी।इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मंच से डिपो होल्डर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब के राशन पर डाका न डाले सरकार का पूरा राशन लाभार्थी को दे,उन्होंने कहा कि शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही करूंगा,सिफारिशें धरी रह जाएगी।चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं का सम्मान और धन्यवाद नहीं किया जाए तो वह चुनाव अधूरा रहता है।विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि जब भाजपा सरकार काम करती है तो विपक्षियों को दर्द क्यों होता है।इस मौके पर भाजपा के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष राजकुमार बोहरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप जोशी, पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर प्रजापति,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, बल्लभगढ़ विधानसभा के प्रभारी मूलचंद मित्तल, संयोजक महावीर सैनी, तीनों मंडलों के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, कैलाश वशिष्ठ और गजेंद्र वैष्णव,पारस जैन,राकेश गुजर,लखन बेनीवाल,पूर्व पार्षद दयाचंद यादव,पूर्व पार्षद हर प्रसाद गोड,जगत भूरा,बुद्धा सैनी,सुभाष लांबा,कुलदीप मथारू, ज्ञानेंद्र भारद्वाज,रवि भगत,कौशल शर्मा,प्रेम खट्टर,विनोद मित्तल,गायत्री देवी,सुषमा यादव,स्वराज भाटी, दीपक यादव शिक्षाविद,कौशल शर्मा,पुष्पा शर्मा,नवीन चेचि,प्रमोद राणा,धर्मपाल यादव,कथावाचक गंगा राम शास्त्री और श्री राधे राधे, उद्योगपति सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ बल्लभगढ़ विधानसभा के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed