विद्यार्थियों में छोटी आयु में ही विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना है इंस्पायर अवार्ड का उद्देश्य : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

– इन्स्पायर अवार्ड योजना में नूंह जिला के 58 विद्यार्थियों के आइडिया चयनित।
– विद्यार्थियों को अपने अपने आइडिया पर मॉडल बनाने हेतु मिलेंगे 10-10 हजार रुपये।
– राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा सम्मानित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इन्स्पायर अवार्ड योजना के तहत हरियाणा प्रदेश के 814 विद्यार्थियों के आइडिया चयनित हुए हैं इनमें नूंह जिला के 58 विद्यार्थियों के आइडिया शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन्स्पायर अवार्ड मानक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत बाल वैज्ञानिकों के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों के अंदर छोटी आयु में ही है विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करना है।वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित व आकर्शित करना है। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा छठी से दसवीं के सरकारी व प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत छात्रों से इन्स्पायर अवार्ड पोर्टल पर आईडिया अपलोड करने होते हैं जिसका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा अवलोकन कर नवाचारी आइडिया का चयन किया जाता है। चयनित आइडिया वाले छात्र को 10, हज़ार रुपये उस आइडिया पर मॉडल बनाने हेतु दिया जाता है इसके उपरांत बनाए गए मॉडल का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अवलोकन किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है।
विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। गत वर्ष ज़िले से 28 आइडिया चयनित हुए थे यह संख्या इस वर्ष बढ़कर 58 हो गई है जिससे प्रतीत होता है कि नूंह भले ही एक आकांक्षी जिला है परंतु यहाँ के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।जिला विज्ञान विशेषज्ञ के नेतृत्व में इन्सपायर अवार्ड हेतु राज्य में सर्वाधिक आईडिया 1456 जिले नूंह से हुए थे जोकि विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की बढ़ती हुई रुचि का अच्छा संकेत है ।