प्रशासनिक दस्ते ने तीन गावों से हटवाए वर्षों पुराने अवैध कब्जे

0

ड्यूटी मैजिस्टेट बीडीपीओ नवदीप के नेतृत्व में चला पीला पंजा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना खंड के तीन गावों में शुक्रवार को प्रशासनिक दस्ते ने कब्जा कार्रवाई की। ड्यूटी मैजिस्स्टेट बीडीपीओ नवदीप सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज, भू-राजस्व व पुलिस बल की मौजूदगी में गुढा, खरकडा बास व धनौंदा में पंचायती मलकियत से जेसीबी मशीन से अवैध कब्जे नेस्तनाबूद किए गए। गुढा गांव के सरंच वीरेंद दीक्षित ने बताया कि गांव की अनुसूचित जाति बस्ति में वर्षों पुराने तीन क्रम के रास्ते पर ग्रामीणों द्वारा पक्की तामीर बनाकर अवैध कब्जा किया हुआ था। उपमंडलाधीश कनीना स्थित न्यायालय में ग्राम पंचायत द्वारा वर्षभर पूर्व 7-वीसीएल का केस दायर किया गया था। अदालत ने जिसका हाल में फैसला जारी किया गया था। जिनको बीते समय कब्जा हटाने के नोटिस दिए गए थे लेकिन कब्जेधारियों द्वारा कब्जे नहीं हटाए गए। उसके बाद अदालत ने ड्यूटी मैजिस्टेट नियुक्त कर कब्जा कार्रवाई के निर्देश दिए गए।  दस्ते की टीम में पुलिस टीम इंचार्ज किशोर कुमार, कानूनगो उमेद सिंह जाखड, पटवारी प्रदीप कुमार,ग्राम सचिव जितेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी व पंचायत सद्स्य शामिल थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed