तावडू एसडीएम व डीएसपी ने सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | एसडीएम तावडू संजीव कुमार व डीएसपी देवेन्द्र सिंह द्वारा कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी, तावडू में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उनको निर्देशित किया गया है कि सुबह व दोपहर, बस चालक का बस चलाने से पूर्व अल्कोमीटर टैस्ट (शराब सेवन चैक) करवाने उपरांत ही बस को चलाए तथा स्कूल बसों को सुरक्षित ढंग से चलाए व स्कूली बच्चो को सुरक्षित ही घर तक पहुंचाए। इस पर निजी स्कूल संचालको द्वारा सही ढंग से चलाने व दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया है। साथ ही सभी स्कूल संचालको को सरकार की हिदायतानुसार सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी की पालना करने के लिए भी निर्देशित किया है।