मिष्ठान भंडार संचालक स्वच्छता तथा गुणवत्ता को बनाएं रखें
मिलावट की सूचना मिलने की जायेगी छापेमारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |त्योंहारी सीजन को देखते हुये मिष्ठान भंडार संचालक खाद्य वस्तुओं एवं मिठाई की गुणवत्ता को बनाये रखें। मिलावट की सूचना मिलने पर छापेमारी की जाएगी। एसडीएम सुरेद्र सिंह ने कहा कि मिष्ठान भंडार संचालाक मिठाई सहित अन्य खाद्य पदार्थों की साफ-सफाई व गुणवत्ता में कमी न आने दें। उनके द्वारा तैयार की गई मिठाई एवं अन्य खाद्य वस्तुओं पर पैंकिंग व इस्तेमाल करने की अवधि तिथि भी अंकित करें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मिलावटी मिठाई तैयार कर बेचने की शिकायत मिलने पर सैंपल लेकर कार्रवाई करने को कहा। हरियाली तीज का त्योंहार के नजदीक आने पर बाजार घेवर से गुलजार हो जाते हैं। कनीना नगर में करीब दर्जनभर बड़े मिष्ठान भंडार हैं। जिन्हें गुणवत्तापरक मिठाई तैयार कर बेचने के निर्देश दिये गये। एसडीएम ने दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान व आसपास सडक़ को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए हैं।