महंत रोशनपुरी ने कांवडियों के जत्थे को हरिद्वार से किया रवाना

0

जत्था 30 जुलाई को पंहुचेगा बागोत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र से हरिद्वार पंहुचे शिवभक्तों के जत्थे ने बाघेश्वर धाम बागोत के मंहत रोशनपुरी महाराज के सानिध्य में विधिवत रूप से कावंड उठा ली।  इस पदयात्री जत्थे का नेतृत्व गुढा निवासी पत्रकार विजय कुमार शर्मा, राजीव सुलतानिया व दलीप सिंह कर रहे हैं। मंहत रोशनपुरी महाराज ने बताया कि कांवडियों के साथ रसद सामग्री व मैडीसन की गाडी है। ये जत्था 30 जुलाई को बागोत पंहुचेगा ओर उनकी ओर से 31 जुलाई एकादशी के दिन धूमधाम से प्रांकतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाघेश्वर धाम में आयोजित विशाल मेले में प्रति वर्ष लाखों की संख्या में कांवड अर्पित की जाती हैं। लाखों रूपये की लागत से तैयार किए गए मंदिर के प्रवेश द्वार का हाल ही में उद्घाटन किया गया है। जिससे श्रधालुओं का आवागमन सुविधाजनक हुआ है वहीं सौंदर्यकरण भी हुआ है। शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से समुचित प्रबंध किए जाते हैं। ईधर मेले के दृष्टिगत ग्राम पंचायत की ओर से दुकानों की तहबाजारी अलाट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मेले में हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान,पंजाब के विभिन्न हिस्सों से शिवभक्त शिरकत करते हैं। मेले में बिजली-पानी तथा बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिला एवं उपमंडल प्रशासन मुस्तैद रहता है। अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिविल ड्रेस में महिला एवं पुरूष कर्मचारियों को डिप्लोयड किया जाता है। मुख्य मेला सावन की त्रयोदशी के दिन दो अगस्त को आयोजित होगा लेकिन एकादशी से कांवड अर्पित होना शुरू होगीं। इस मौके पर शिवभक्त विद्यानंद, मोनु, महिपाल नम्बरदार,महाराज प्रदीप पुरी, जोनी, मोती लाटा,मा.विनोद भारद्वाज,राजु उपस्थित थे।
बॉक्स न्यूज
2 को हिंद केसरी कुश्ति दंगल का आयेाजन
कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव बागोत में बने प्राचीन बाघेश्वर धाम, शिव धाम में आयोजित होने वाले कांवड मेले के दौरान विशाल हिंद केसरी कुश्ति दंगल का आयोजन होगा। धाम के मंहत रोशनपुरी,ग्राम सरपंच राजेंद्र व महिपाल नम्बरदार ने बताया कि 2 अगस्त को सांय 3 बजे शिवरात्री के दिन आयोजित होने वाले इस दंगल के मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह होंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह तथा समारोह की अध्यक्षता अटेली के हलका विधायक सीताराम यादव की होगी। दंगल में प्रथम स्थान पर रहने वाले पहलवान को एक लाख रूपये,द्वितीय को 51 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले पहलवान को 31 हजार रूपये को नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed