मोलड नाथ मेले में सुमेर की घोडी तथा हाजी कमरू का ऊंट दौड़ा सबसे तेज

0

-मेला कमेटी ने 51-51 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित
-प्रसाद में शराब मिलने से शराबियों की रही मौज

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सोमवार को कनीना में बाबा मोलड़ नाथ मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सिहोर रोड़ पर सीएसडी कैंटीन के समीप  घोड़ी व ऊंट दौड़ करवाई गई जो मेले का मुख्य आकर्षण रही। जिसमें दूर-दराज से लोगों ने हिस्सा लिया। ऊंट व घोडी की अलग-अलग ग्रुप वाईज दौड़ करवाई गई। दौड़ में करीब 25 ऊटों व 23 घोडियों ने हिस्सा लिया। जिनमें ऊंट दौड के लिए 4 तथा घोडी दौड के लिए 6 ग्रुप बनाए गए थे। घोड़ी दौड़ में सुमेर वासी टोडा की ढाणी की घोड़ी प्रथम स्थान पर रही | इसी प्रकार 

राजकुमार महिपालवास की घोडी द्वितीय, कालू मोकलवास की घोड़ी तृतीय तथा बाबा बालकनाथ की घोडी चतुर्थ स्थान पर रही। ऊंट दौड़ में हाजी कमरू, नूह का ऊंट प्रथम, सुरेश इस्लामपुर का ऊंट द्वितीय,जीता गगवाड़ी का ऊंट तृतीय व चेतराम डांगीवास ऊंट का चतुर्थ स्थान पर रहा। ऊंट व घोडी दौड में प्रथम 4 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश 51 हजार, 41 हजार,31 हजार,21 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

 ऊंट के ग्रुप दौड़ में अमर सिंह करोली, राजेश गिगनाऊ, चेतराम डांगीवास, संदीप गिगलाना का ऊंट प्रथम स्थान पर रहे जिन्हें 5100 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया | इसी प्रकार घोड़ी ग्रुप दौड़ में दिनेश माधोगगढ़,भूपसिंह पाथेड़ा, सोनू लाढ़ोत, धूडा राम टापरी, कृष्ण दिनोद, शंकर दिनोद की घोड़ी प्रथम स्थान पर रही | जिन्हें 5100 रूपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया | 

सूबेदार रणवीर सिंह,सुभाष यादव व अशोक यादव ने बताया कि मेले के दृष्टिगत भीड को कंट्रोल करने के लिए मेला कमेटी तथा पुलिस कर्मचारी जुटे रहे।

बॉक्स न्यूज

पशु दौड के समय दर्शक दीर्घा में खड़े युवक मोबाईल से फोटो-विडियो बनाते रहे |

उन्होंने बताया कि 9 मार्च की रात्री के समय जागरण हुआ जिसमें हरियाणवी गायक कलाकाओं ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुती दी। मेले में जगह-जगह भंडारे लगे रहे। जिनमें श्रधालु प्रसाद का आनंद लेते रहे। मोलड नाथ की समाधि स्थित धूने पर श्रधालुओं की ओर से शक्कर तथा शराब का प्रसाद चढाया गया। नतीजतन शराबी लोग प्रसाद के रूप में मिली अलग-अलग ब्रांड की शराब पीकर ईधर-उधर लोटते दिखाई दिए। शराबीयों की दिनभर मौज रही। मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस ने मेले में मुस्तैदी बढाए रखी। मेले के प्रति कनीना व आसपास के ग्रामीणों का बेहतर सहयोग रहा। मंदिर में बबली जोशी ने बताया कि धूणे पर शराब तथा शक्कर चढाने की पुरानी परंपरा है। शक्कर एवं शराब के प्रसाद को महत्व दिया जाता है। इस मौके पर राजेंदर सिंह लोढ़ा, जसवंत सिंह, सरिता सिंह, मनोज यादव, पवन कुमार, चैधरी बुधराम,रमेशचंद, कंवर सिंह जेलदार, बबलू,रामफल, दिलावर सिंह सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *