कनीना में आज आयोजित होगा मोलड नाथ का मेला

Oplus_131072
-रविवार से शुरू हुआ भंडारे का दौर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में आज सोमवार, फाल्गुल शुक्ल पक्ष एकादशी के मौके पर आयोजित होने वाले बाबा मोलड नाथ के धार्मिक मेले का आगाज हो गया है। रविवार को सिहोर रोड पर 10वें भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज से आए श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले में सोमवार को सुबह उंट व देशी घोडी दौड प्रतियोगिता होगी। सूबेदार रणवीर सिंह व सुभाष यादव ने बताया कि बाबा मोलड नाथ की 74वीं स्मृति में फाल्गुन शुदी एकादशी को आयोजित होने वाले इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिता सहित भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार, 9 मार्च की रात्री आठ बजे से मंदिर के समीप फुटबाॅल मैदान में जागरण होगा। जिसमें गायक कलाकार प्रीती चोधरी, आरती जांगडा, जयप्रकाश, गोवंद खांडा धार्मिक भजनों की प्रस्तुती देगें। 10 मार्च को सुबह 8 बजे सिहोर-छितरोली रोड पर उंट व देशी घोडी दौड होगी जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागी हिस्सा लेगें। प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 51 हजार, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 41 हजार, तृतीय स्थान पर रहने वाले को 31 हजार तथा चोथे एवं पांचवे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 21 हजार व 11 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। कुश्ति 51 रूपये से लेकर 31 हजार तक होगी। उंट व घोडी के ग्रुप दौड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5100 रूपये का ईनाम दिया जायेगा। मेले में भंडारे की व्यवस्था रहेगी। जिसमें दूर-दराज से आए श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर चोधरी बुधराम, दिलावर सिंह, भोलाराम, रमेश चंद,होशियार सिंह,सत्यपाल सिंह उपस्थित थे।