राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिलपत में स्टेम मेला 2025 का सफल आयोजन

City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिलपत (1009) फरीदाबाद के प्रांगण में कक्षा छटी से आठंवी के विद्यार्थियों द्वारा स्टेम मेला 2025 प्रदर्शित किया। इस मेले में विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के सहयोग से गणित व विज्ञान विषयों के माडलों व गतिविधियों का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य शमशेर सिंह राणा ने बताया कि इस मंच का मुख्य उद्देश्य गणित व विज्ञान जैसे कठिन लगने वाले विषयों को सरल व रुचिकर बनाना है। छात्रों ने मेले में उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होनें बताया कि इसी तरह की गतिविधियाँ विद्यालय में पूरा वर्ष निरंतर चलती रहती हैं। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकों के सहयोग से स्टेम मेला 2025 का आयोजन सफल रहा।