विद्यार्थी बचपन से ही अपना टारगेट तय करें

0

सपना देखकर ही बड़ी मंजिल पाई जा सकती है :- डॉक्टर शफीक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । पीएम श्री स्कूल पाटखोरी स्कूल के एनुअल फंक्शन में मुख्य अतिथि की रूप में शिरकत कर रहे डॉक्टर शफीक अहमद (एच सी एस)ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हो कहा कि वह बचपन से ही अपना टारगेट तय करें, और उसी का अनुसार पढ़ाई करें एक न एक दिन उनको अपनी मंजिल जरूर मिल जाएगी। डॉक्टर सफीक अहमद ने कहा कि वह इसी गांव के इसी स्कूल से पढ़कर आज एचसीएस स्तर का अधिकारी बने हैं उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज उन्हें अपना बचपन बहुत याद आ रहा है वह इसी स्कूल में टाट पट्टियों और फटी दरियों पर बैठकर शिक्षा ग्रहण किया करते थे , उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हो कहा कि वह साइकिल से तो कभी पैदल स्कूल जाया करते थे बस में किराए देने के लिए भी कई बार पैसे नहीं होते थे लेकिन उन्होंने फिर भी कभी भी स्कूल से गैर हाजरी नहीं की और आज एक एचसीएस अफ़सर बनकर गांव ,समाज और देश का नाम रोशन कर रहे हैं पाटखोरी स्कूल में आज वार्षिकोत्सव मनाया गया था जिसमें डॉक्टर सफीक अहमद मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे एडवोकेट साहुन ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल स्टाफ बहुत मेहनत कर रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है ।प्रवक्ता मोहम्मद शाहिद हुसैन ने कहा कि स्कूल स्टाफ और ग्रामीण मिलकर शिक्षा के कारवां को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों को अपील करते हो कहा कि शिक्षकों का भरपूर सहयोग करें । प्रधानाचार्य प्रवीण सैनी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए गत वर्षों में स्कूल में किए गए अमूल चूल परिवर्तन का खाका पेश किया । मंच संचालन कर रहे नाजिम आजाद ने बच्चों की गतिविधियों और उनकी उपलब्धियां के बारे में विस्तृत रूप से डाटा पेश किया कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों और बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से हरिओम गोयल, अनीता ,पवन ,पदम ,राशिद, राजीव मित्तल, जितेंद्र जैन, रामावतार शास्त्री सहित सैकड़ो अभिभावक को बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *