जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने एचबीएसई भिवानी की परीक्षाओं के मद्देनजर जिला में परीक्षा केंद्रों पर लागू की धारा-163

0

आदेश की अवहेलना करने वाला भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 233 के तहत होगा दंड का भागी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से फरवरी व मार्च में आयोजित की जाने वाली माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं की एकेडमिक व ओपन की वार्षिक परीक्षाओं सहित डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 27 फरवरी से 29 मार्च तक परीक्षा के दिन प्रात: 11:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश की ओर से जारी किए गए आदेश में जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनावश्यक व्यक्तियों के मुक्त आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।

जिलाधीश की ओर से जारी आदेशों के तहत जिला में स्थापित परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनावश्यक व्यक्तियों के मुक्त आवागमन के साथ-साथ फोटोस्टेट मशीनों, जेरॉक्स मशीनों, फैक्स मशीनों, डुप्लीकेटिंग मशीनों और अन्य संचार गतिविधियों के संचालन। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में आग्नेयास्त्रों, तलवारों, गंडासी, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू जैसे (सिखों द्वारा धार्मिक प्रतीक के रूप में प्रयोग की जाने वाली कृपाण को छोड़कर) हथियारों को ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों तथा सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। यदि कोई व्यक्ति इन आदेश के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 233 के तहत दंड का भागी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed