जिला में ग्रेप-4 की पाबंदियां व गाइडलाइन की सख्ती से अनुपालना हो सुनिश्चित- उपायुक्त प्रशांत पंवार 

0

– ग्रेप-4 की पाबंदियों व गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ की जाए कार्यवाही
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के दृष्टिïगत लागू किए गए ग्रेप-4 की हिदायतों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित हो। जिला में सभी क्रैशर, निर्माण कार्य व प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। सभी उपमंडलों में ग्रेप-4 की अनुपालना करवाने के लिए जो टीमें गठित की गई हैं, उन्हें फील्ड में भेजा जाए तथा प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों को तुरंत बंद करवाया जाए तथा नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ जरूरी कार्यवाही अमल में लाई जाए। 

 उपायुक्त बुधवार को सभी एसडीएम व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ग्रेप-4 के नियमों की अनुपालना के संबंध में आयोजित बैठक में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में फायर बिग्रेड की गाड़ियों आदि से पानी का छिड़काव किया जाए, ताकि धूल-मिट्टïी से प्रदूषण पर कंट्रोल रहे। उन्होंने निर्माण एवं डिमोलिशन गतिविधियों, सड़कों पर धूल प्रबंधन, शहरी क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन वाहनों की स्थिति शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन कक्षाएं व औद्योगिक इकाइयों से संबंधित गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित उपमंडलाधीशों की अध्यक्षता में निगरानी टीमें गठित हो गई हैं। शहरी क्षेत्रों में भी निगरानी टीमें निरंतर निगरानी करती रहें। हिदायतों अनुसार निर्माणाधीन स्थलों को तुरंत बंद करवाया जाए तथा नियमानुसार चालान किए जाएं। कचरा, टायर जलाने जैसी गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगनी चाहिए। जो भी कमेटी कार्य करे, उसकी रिपोर्ट उनके कार्यालय अवश्य भिजवाई जाए, ताकि सरकार को भी रिपोर्ट भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि बीते दिन तक 41 साइटों को चेक किया गया था, जिनमें नियमों की पालना न करने पर 20 निर्माण साइटों को बंद करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में वाहनों की भी निरंतर चेकिंग की जाए तथा जो वाहन चालक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। अवैध माइनिंग पर भी पूर्ण रोक लगनी चाहिए। 

 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम नंूह प्रदीप सिंह अहलावत, एसडीएम पुन्हाना संजय सिंह, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव मुनीष सहगल, डीएसपी अजायब सिंह लोक निर्माण विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *