आमजन की प्रॉपर्टी आईडी सहित स्वामित्व योजना से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही किया जा रहा समाधान
– नगर पालिकों व नगर परिषद तथा बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन ।
– जिले में कुल 04 शिकायतें प्राप्त 01 का मौके पर समाधान ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला के नगर पालिकाओं व नगर परिषद और बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें आमजन की प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से संबंधित शिकायतों को सुना जा रहा है और उनका समाधान किया जा रहा है। नगर परिषद व नगर पालिकों में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि नगर पालिका फिरोजपुर-झिरका में 3 शिकायतें प्राप्त हुई तथा तीनों शिकायतों को पेडिंग रखा गया है। नगरपारिषद नूंह में 1 शिकायतें प्राप्त हुई तथा शिकायत का मौके पर समाधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 01 शिकायतों का मौके पर निपटान कर दिया गया है और 03 शिकायतों को पेंडिग रखा गया है।