’स्टेट कैरिज’ बस परिचालक रियायती एवं फी्र-कैटेगरी यात्रियों से जबरन कर रहे किराया वसूली
पीडित यात्रियों ने शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । स्टेट कैरिज बसों में यात्रा करने वाले रियायती एवं फ्री-कैटेगरी के यात्री आजकल बस परिचालक के उत्पीडन का शिकार हो रहे हैं। परिचालक स्टूडेंट पास, हैपी कार्ड, नम्बरदार, लोकतंत्र सेनानी, पत्रकार, सीनियर सिटीजन सहित विभिन्न कैटेगरी के पास दरकिनार कर यात्रियों से जबरन किराया वसूली कर रहे हैं। जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं। पीडित यात्रियों की ओर से इस बारे में वाहन रजिस्टेशन अथोरिटी व परिवहन आयुक्त चंडीगढ को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। विदित रहे कि कनीना-महेंद्रगढ, रेवाडी, नारनौल, कोसली सहित विभिन्न रूटों पर सहकारी समिति तथा रोडवेज की बसें रवाना होती हैं। जिनके माध्यम से प्रतिदिन करीब 20 से 25 हजार यात्री यात्रा करते हैं। जिनमें कुछ यात्री रियायती एवं फ्री-कैटेगरी के भी शामिल हैं। यात्रा के दौरान सहकारी समिति बस के परिचालक बस पास को दरकिनार कर यात्रियों से किराया वसूली करते हैं। यात्री जब सक्षम अथोरिटी द्वारा जारी किया गया पास उन्हें दिखाते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। परिचालक ऐसे यात्रियों को चलती बस से नीचे उतरने की धौंस दिखाते हैं ओर बस पास को रोडवेज बसों में चलाने की बात कहते हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होने से यात्री परेशान हैं। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढने वाले छात्र-छात्राएं रोजाना ऐसे परिचालकों के शिकार होते हैं। उनकी ओर से रोडवेज महाप्रबंधक, आरटीए को शिकायत की गई है। इसी प्रकार अन्य कैटेगरी के यात्रियों के साथ भी परिचालक अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे हैं। पीडित यात्रियों पूनम चंद, राहुल, ललिता देवी, सुनील कुमार, सोनू, सतबीर ने परिवहन आयुक्त चंडीगढ को शिकायत भेजकर दोषी सहकारी समिति बस परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इस बारे में आरटीए सचिव मनोज कुमार ने बताया कि जिन रियायती व फ्री-कैटेगरी यात्रियों से स्टेट कैरिज बस परिचालक किराया वसूली करते हैं। उनके विरूध शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।