जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: जिला कार्यक्रम अधिकारी

0

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित : मीरा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । सरदार गुरुमुख मेमोरियल स्कूल नूंह में सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग जिला स्तर खेल प्रतियोगिता करवाई गई । जिसमें सभी ब्लॉक से गाँव की महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर खेल में भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरा ने बताया कि इस में प्रतिभागियों के दो ग्रुप थे एक में 18 से 30 साल और दूसरे में 30 साल के ऊपर महिलाओं ने भाग लिया। 30 साल से ऊपर महिलाओं के लिये 100 मीटर रेस, चक्का फेक, म्यूजिकल चेयर के खेल थे तथा 18 से 30 मे 300 व 400 मीटर की साइकिल रेस शामिल थी। चक्का फेक मे हारूनी, सपना और रामा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही व म्यूजिकल चेयर मे भतेरी, गीता, मीना प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त किया वही 100 मीटर रेस मे मुक्ति, पूजा, नीतिका प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही ये सभी 30 साल से ऊपर की महिलाए थी 18 से 30 साल मे नसीमा आरती गुलसन प्रथम, द्वितीय व तृतीय पर रही 400 मीटर रेस मे, 300 मीटर रेस मे तस्लीमा, नेहा, मनीषा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही, साइकिल रेस मे ज्ञानवती, हेमलता, ख़ुशी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही।

विधिवक्ता मोहम्मद अशफाक अली ने महिला हेल्पलाइन 181 और वन स्टॉप सेंटर के बारे में महिलाओं कों अवगत कराया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनिता , सुदेश, सुपरवाइजर नीलिमा, तेजीन्दर, मंजू, सरोज, सुमन, अलका अनीता, सोनिया, कांता, मुनेश, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *