बाल भवन नूंह में मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार : एस. एल. खत्री

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला बाल कल्याण परिषद् , बाल भवन नूंह में सोमवार को कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, सीडीपीओ कार्यालय स्टाफ तथा सभी प्रोजेक्ट, गतिविधियों के प्रशिक्षक, प्रशिक्षिकाओं व बच्चों के साथ लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी एस. एल. खत्री ने सभी कर्मचारियों व बच्चों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी ने अग्नि के इर्दगिर्द परिक्रमा की तथा पारम्परिक लोहड़ी गीत सुंदरी मुंदरी होय लाल पट्टीवाला होय गाते हुए इस पर्व को नाच गाकर खुशी के साथ मनाया तथा सभी को मुंगफली व रेवड़ी आदि बांटी गई।