तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को घसीटा, हालत गंभीर

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | सेक्टर-12 में सोमवार दोपहर को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक पर बैठे दूसरा व्यक्ति भी घायल हो गया है। सेंट्रल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एएसआई महावीर ने बताया कि बाइक पर सेक्टर-9 में रहने वाले नवजोत सिंह और संतोष थे। नवजोत बेल्डिंग का काम करते हैं। वह किसी काम के लिए सेक्टर-12 आए थे। एल्डिको माल के सामने एक ब्रेजा कार ने बाइक को पीछे से टक्कर कार दी।

नवजोत कार में फंस गए और दूर तक घिसटते हुए चले गए। कार सवार यहां से भागकर कोर्ट रोड पर आ गया। यहां भागने के चक्कर में डिवाइडर के बीच में स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गया। इससे कार रुक गई। चालक मौके से चला गया। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एएसआई का कहना है कि नवजोत को होश नहीं आया है। उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *