एसीयूटी अनिरूद्ध यादव की अध्यक्षता में विशेष उड़नदस्ता टीम ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

– बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक (नियमित/पुन: प्रकट/मुक्त विद्यालय) व डी.एल.एड की परीक्षाओं को जिला में नकल रहित करवाने के लिए एसीयूटी अनिरूद्ध यादव की अध्यक्षता में विशेष उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। इस उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नकल रोकने के प्रबंधों को जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रश्न-पत्र डिस्पैच, उत्तर पुस्तिका वितरण व संबंधित दस्तावेज के रख-रखाव संबंधी प्रबंधों की चेकिंग की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रहा है। निरीक्षण के दौरान इस उड़नदस्ता टीम ने माउंट अरावली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मारिया मंजिल स्कूल, प्रभात स्कूल छछेड़ा के बी-1 व बी-2, राजकीय स्कूल सौंख, राजकीय स्कूल बीवां, हाजी बक्शी स्कूल सतपुतिया में बने बी-1 व बी-2 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा संचालन की समीक्षा की।
एसीयूटी अनिरूद्ध यादव ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती, उड़नदस्तों की निगरानी और अन्य सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र अधीक्षकों और शिक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने बताया कि उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है और इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 को प्रभावी किया गया है, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि में व्यक्तियों की स्वतंत्र आवाजाही व फोटोस्टेट की मशीनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है। नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीमों को सक्रिय किया गया है। परीक्षा कक्षों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जा रही है, जिससे कोई भी निषिद्ध सामग्री अंदर न ले जाई जा सके।
उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे परीक्षा में अनुशासन बनाए रखें और नकल जैसी अनुचित गतिविधियों से दूर रहें। प्रशासन परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के आसपास न भटके और केवल अधिकृत कर्मचारी ही केंद्रों में प्रवेश करें। उनके साथ एचसीएस अधिकारी सुरेश कुमार, एफएलएन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक भी मौजूद थे।