7 अलग-अलग मामलों मै अवैध शराब सहित तस्कर आरोपी धरे

0

City24news@हरिओम भारद्वाज

होडल | एसपी डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में लोकसभा चुनाव मध्यनजर अलर्ट पलवल पुलिस की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही,तस्करों की खैर नहीं।

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव मध्य नजर एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल 2024 को होडल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल साहूद अहमद ने गढ़ी मोड़ होडल  पर नाका बंदी कर गाडी सवार चालक भिडूकी निवासी आरोपी को 5 पेटी बीयर मार्का कार्लस्बर्ग वा 2 पेटी रॉयल स्टेज अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

इसके अलावा दूसरे मामले में होडल थाना में ही तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार की टीम ने गढ़ी मोड़ होडल से सवारी के इन्तजार मे खडे आर्य नगर कोसी कला थाना कोसी कला जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी तस्कर को दो प्लास्टिक कट्टा जिनके अंदर 145-145 पव्वा(कुल 190 पव्वा) शराब देशी मार्का मस्ताना सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

वहीं तीसरे मामले में होडल थाना में ही तैनात हेड  कांस्टेबल हकीमुद्दीन की टीम ने गढी मोड होडल से सवारी के इन्तजार मे खडे कोटवन थाना कोसीकला यूपी निवासी तस्कर को 60 पव्वा शराब देशी मार्का मस्ताना अवैध शराब सहित काबू किया।

इसी प्रकार चौथे मामले में होडल थाना में ही तैनात हेड  कांस्टेबल हकीमुद्दीन की टीम ने कट्टा पलास्टिक के अन्दर 150 पव्वा मार्का मस्ताना अवैध शराब सहित सवारी के इन्तजार मे खडे कोसीकला यूपी निवासी तस्कर को डबचिक के सामने नेशनल हाइवे से काबू किया।

वही पांचवें मामले में होडल थाना अंतर्गत चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल लियाकत अली की टीम ने पुन्हाना मोड होडल के पास नाकाबन्दी कर पैदल आ रहे गांव नई थाना बिछोर जिला नूह निवासी तस्कर को 50 पव्वा शराब देशी मार्का मस्ताना सहित काबू किया।

छठवें मामले में क्राइम ब्रांच होडल में तैनात हेड कांस्टेबल रिंकू की टीम ने गोढोता निवासी तस्कर को गाँव गोढोता में अपनी परचुन की दुकान के सामने प्लास्टिक कट्टा में शराब रखकर आने जाने वाले ग्राहको को देशी शराब बेचते हुए काबू किया साथ ही आरोपी से  प्लास्टिक कट्टा में 160 पव्वा देशी शराब मार्का मस्ताना बरामद की।

वही सातवें मामले में होडल थाना में ही तैनात हेड  कांस्टेबल साहूद अहमद की टीम ने गढ़ी मोड़ होटल पर नाकाबंदी कर अलीखा थोक लालपुर थाना कोसीकला जिला मथुरा यू०पी निवासी तस्कर को 139 पव्वा शराब देशी मार्का मस्ताना सहित काबू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed