श्याम सुंदर सांगवान शिक्षक के साथ साथ, पर्यावरण पहरी और रक्त दान में दे रहे है योगदान 

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी/लोहारू। लोहारू के गांव गिगनाऊ निवासी मा. श्यामसुंदर सांगवान ने शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा के रूप में पर्यावरण मित्र, रक्तदाता, अंधता निवारण कार्यक्रमों व चिकित्सा शिविरों के माध्यम से अल्पकाल में ही जो पहचान बनाई वह न केवल काबिलेतारीफ  है बल्कि अन्य के लिए भी एक मिशाल है। गांव गिगनाऊ निवासी श्यामसुंदर सांगवान को शिक्षा क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों व विद्यालय में दिए गए शत प्रतिशत परीक्षा परिणामों की बदौलत वर्ष 2012 में शिक्षक दिवस पर राजभवन हरियाणा में आयोजित समारोह में वर्ष 2010 के शिक्षक पुरस्कार से राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सम्मानित किया गया था। श्यामसुन्दर सांगवान ने 1994 में जेबीटी अध्यापक से अपना सफर शुरू किया तथा इसके बाद वर्ष 2000 में सामाजिक शिक्षा के अध्यापक के पद पर प्रोन्नत हुए। 2016 में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता के पद पर प्रमोशन पाकर शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं स्वतंत्रता सेनानी चौधरी जगराम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गिगनाऊ में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।इस दौरान उन्होंने सदैव अपने विषय में सौ फीसदी परीक्षा परिणाम देकर एक मिसाल कायम की। शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी सांगवान ने अपनी अह्म भूमिका निभाई तथा अब तक वे करीब 75 से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके है तथा साथ ही दर्जनों रक्तदान शिविरों का भी सफलतापूर्वक आयोजन करवा चुके है। पर्यावरण व स्वच्छता क्षेत्र में भी उन्हें अनेक बार सरकार, प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिले में चलाए गए अंधता निवारण कार्यक्रम में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर भिवानी के तत्कालीन उपायुक्त टी.एल सत्यप्रकाश द्वारा सम्मान हासिल कर चुके है।2023 में रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए तत्कालीन जिला उपायुक्त भिवानी श्री नरेश नरवाल आईएएस द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed