ज्वेलरी की दुकान में फायर करने के आरोपियों की तलाश जारी
एक व्यक्ति को काबू कर की जा रही पूछताछ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| कनीना में ज्वेलरी की दुकान पर तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा किए गए डकैती के प्रयास में पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकडा है। उसका हुलिया सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे युवकों से मिलता जुलता पाया गया है। कनीना सिटी थाना सहित सीआईए की टीमें मोबाईल लोकेशन डंप के आधार पर आरोपियों का सुराग लगा रही हैं। बता दें कि सोमवार को दोपहर 12 बजे दो हथियारबंद युवक ज्वेलरी की दुकान में घुसे ओर एक बाईक लिए बाहर खडा रहा। दुकान के अंदर घुसे दोनों हथयारबंद युवकों ने दुकानदार पर पिस्तौल तानकर लॉकर की चाबी देने की मांग की। उन्होंने दुकान में फायर भी किया जो छत की ओर जाकर लगा। ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई; जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। फायर करने के बाद तीनों युवक बाईक पर सवार होकर बस स्टैंड की ओर भागने में कामयाब हो गए। बाजार के दुकानदारों ने घटना पर रोष जताया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।