स्कूल बस हादसा5 दिन के रिमांड के बाद पुलिस ने स्कूल चेयरमैन को किया कोर्ट में पेश

0

कोर्ट ने 26 तक भेजा न्यायिक हिरासत मे
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| कनीना में कोसली रोड स्थित जीएल स्कूल की बस का उन्हाणी के समीप हादसा होने के बाद 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे स्कूल संचालक एवं चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को मंगलवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया। जहां कोट्र ने उसे 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस हादसे में झाडली व धनौंदा के 6 विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। कोर्ट ने उनकी दलीलें सुनकर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी से बस,चालक व स्कूल सम्बंधी दस्तावेज कब्जे में लिए। डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह लोढा को हादसे के सप्ताहभर बाद पिछले बुधवार को बव्वा,जिला रेवाडी से गिरफ्तार किया था। जिसे बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया गया था। उन्होंने बताया कि बस चालक धमेंद्र वासी सेहलंग तथा जीएलपीएस स्कूल की प्राचार्या दीप्ती राव व जीएल शिक्षा समिति के सचिव होशियार सिंह को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था। उसके बाद चालक के साथ बस में शराब पीने वाले हरीश,भूदेव,संदीप व नरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक इस मामले में स्कूल चेयरमैन व प्रिंसीपल सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। स्कूल के एमडी सुभाष लोढा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *