एसडीएम विजया मलिक ने संभाला सिवानी का कार्यभार

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। सिवानी के नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी (नागरिक) एसडीएम विजया मलिक ने वीरवार को विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपमंडल कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
श्रीमती विजया मलिक 2019 बैच की हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारी हैं। यह कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भिवानी में एस्टेट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थीं। इससे पूर्व वे बरवाला में एसडीएम, हिसार में सीटीएम सहित अनेक प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं । प्रशासनिक कार्यों में दक्षता और कर्मठता के लिए जानी जाने वाली एसडीएम विजया मलिक अब सिवानी क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं के समाधान में तत्परता और पारदर्शिता सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी।
एसडीएम विजया मलिक ने जनता से संवाद स्थापित करने और जनसुनवाई को प्राथमिकता देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उपमंडल के सभी अधिकारियों ने एसडीएम विजया मलिक को विश्वास दिलाया है कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।