स्वर्गीय श्रीमति निशा शर्मा की श्रृद्वांजलि सभा 26 मई को

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा की चाची श्रीमति निशा शर्मा की श्रृद्वांजलि सभा 26 मई को जनकल्याण मंदिर सेक्टर-7सी में शाम 4 बजे होगी। श्रीमति निशा शर्मा का निधन 15 मई को हो गया था। रवि शर्मा ने बताया कि श्रृद्वांजलि सभा मे उनके शुभचिंतकों व रिश्तेदार उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा मोक्ष प्राप्त करे और ईश्वर से एकाकार हो की भगवान से प्रार्थना करेगें। श्रीमति निशा शर्मा बहुत ही मधुर स्वभाव की महिला थी और हर किसी के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहना उनके स्वभाव में था।