स्कूल बसों को चेकिंग के लिए वाईएमडी कॉलेज में बुलाया
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निजी स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की मौत एवं एक दर्जन से ज्यादा घायल बच्चों का दर्दनाक हादसा अभी जहन से उतरा नहीं है। नूह में भी निजी स्कूल नियमों को ताक पर रखकर छात्रों की जान खतरे में डालते दिखाई देते हैं। अधिकारियों के निर्देश के बाद नूह प्रशासन पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। सभी स्कूल बसों को , चेकिंग के लिए वाईएमडी कॉलेज में बुलाया गया है
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह तंवर मैं सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं सभी स्कूल बसों को वाईएमडी कॉलेज नूंह में चेक किया जा रहा है। लगभग स्कूल बसों को चेक करने के बाद खामियां मिली हैं खामियां मिलने के साथ-साथ स्कूल बसों को इंपाउंड कर दिया गया है सारी टीम मौजूद है तहसीलदार डीटीओ ट्रैफिक पुलिस मेडिकल जांच के लिए डॉक्टर मौजूद हैं गहनता से जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि मैं भगवान , प्रार्थना करता हूं करता हूं कि उनके परिवार को सहनशक्ति दे और बच्चों की आत्मा को शांति दे नूह जिले में 240 प्राइवेट स्कूल है प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक 207 के लगभग बस चालू है फिटनेस चेक करने के लिए डीटीओ ऑफिस को नोटिस जारी कर दिया है नूंह जिला और तावडू, फिरोज झिरका ,पुनहाना, नगीना और पलवल जिले के मैदान में सभी बस ईखट्टी हो रही हैं सभी प्राइवेट स्कूलों के मालिकों को आदेश जारी कर दिए हैं अपनी-अपनी बसों को लेकर फिटनेस चेक कराए जल्दी स जल्दी वहां पर पहुंचे डॉक्यूमेंट साथ लेकर आए ड्राइवर लाइसेंस भी लेकर आए अगर किसी बस के पास फिटनेस नहीं है तो कार्रवाई की जाएगी और आदेश जारी कर दिए जाएंगे ऐसी बसों को रोड पर नहीं चलाएं बच्चों की सुरक्षा के लिए ध्यान दें वहांन पॉलिसी का विशेष ध्यान रखा जाएगा एचसीएस वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत होने के साथ-साथ सभी प्राइवेट स्कूलों से एफिडेविट लिए जाएंगे मीटिंग के दौरान नूह जिले के एसपी डीसी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बीओ, मौजूद थे शिक्षा मंत्री ने भी आदेश दिए थे प्रत्येक महीने प्राइवेट स्कूलों से एफिडेविट लेना है और वह एफिडेविट सेल्फ अटेस्टेड होना चाहिए पॉलिसी रिप्लेसमेंट कर रहे हैं और स्कूलों में बच्चे सुरक्षित रहें बिजली पानी को लेकर भी सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं जिन स्कूलों में पानी की सुविधा नहीं है पानी की सुविधा दी जाएगी और जिन स्कूलों में लाइट की सुविधा नहीं है उन स्कूलों में पंखे और लाइट लगाई जाएगी।