स्कूल बस सडक हादसा, स्कूल के एमडी ने कोर्ट में किया सरेंडर

0

City24news@सुनील दीक्षित

कनीना | दादरी मार्ग पर उन्हाणी गांव के समीप पिछली 11 अप्रैल को ईद के अवकाश के दिन घटित जीएल स्कूल बस हादसे में मारे गए झाडली गांव के 4 तथा धनौंदा के दो सहित 6 निर्दोष विद्यार्थियों के पीडित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए 11 मई को उन्हाणी में आयोजित की गई न्याय महापंचायत के बाद स्कूल के एमडी सुभाष लोढा ने शुक्रवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने शामिल तफ्तीश होने के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर पुनः कोर्ट में पेश किया ओर 7 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की। कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। उसे 28 मई को पुनः कोर्ट में पेश किया जायेगा। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस स्कूल के एमडी से सीडीआर, स्कूल के दस्तावेज आदि कब्जे में लेगी। हादसे के बाद सुभाष लोढा भूमिगत हो गया था। जिसकी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो गई थी।
महापंचायत में की गई एमडी की गिरफ्तारी की मांग
 पीडित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उन्हाणी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में न्याय महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीणों ने स्कूल के एमडी सुभाष लोढा को गिरफ्तार करने, प्रदेश सरकार द्वारा पीडित परिजनों को एक-एक करोड तथा घायलों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने, मृतक छात्रों को शहीद का दर्जा देने,चेयरमैन राजेन्द्र सिंह लोढ़ा की ग्रीवेंस कमेटी से सद्स्यता तत्काल रद्द करने, स्कूल की मान्यता को रदद् करने की मांगें रखी गई थी।
9 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी
पुलिस ने केस की संवेदनशीलता को देखते हुए हादसे के आरोपी एवं दोषी बस चालक धर्मेंद्र वासी सेहलंग,स्कूल की प्राचार्या दीप्ती राव, जीएल शिक्षा समिति के सचिव होशियार सिंह,चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा, के अलावा बस चालक के साथ बस में शराब पीने वाले हरीश,भूदेव,संदीप व नरेश कुमार को पहले ही काबू किया जा चुका है। गिरफ्तार किया जा जा चुका है। अब तक स्कूल प्रबंधन के 4 सद्स्यों सहित कुल 9 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इस बारे में डीएसपी महेंद्र सिंह व सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक मतदान के लिए किए जा रहे सुरक्षा इंतजाम के मध्य जीएल स्कूल के एमडी ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसे अदालत ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *