स्कूल बस हादसास्कूल के एमडी को गिरफ्तार करने के लिए सीआईए सहित पुलिस की तीन टीमें दे रही दबिश

0

बस चालक एवं स्कूली दस्तावेजों को बरामद करने के लिए पुलिस चेयरमैन से कर रही पूछताछ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| जीएल स्कूल बस हादसे के बाद फरार चल रहे स्कूल के एमडी सुभाष चंद को गिरफ्तार करने के लिए सीआईए की दो व सिटी थाना एक सहित तीन टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। डीएसपी महेंद्र सिंह ने  बताया कि पिछले सप्ताह उन्हाणी के समीप हुए स्कूल बस हादसे में झाडली व धनौंदा के 6 विद्यार्थी अकाल मौत का ग्रास बने थे। हादसे में संलिप्त 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें स्कूल की प्रिंसीपल दीप्ती राव,गणेशी लाल शिक्षा समिति के सचिव होशियार सिंह,चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा, बस चालक धर्मेंद्र सेहलंग व उसके साथ बस में शराब पीने वाले हरीश,भूदेव,संदीप व नरेश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को एसडीजेएम कोर्ट में पेश कर 8 दिन का रिमांड मांगा था, कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड को स्वीकृति दी थी। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी चेयरमैन से स्कूल के दस्तावेजों की जानकारी,चालक व बस के कागजात बरामद करने की दिशा में काम कर रही है। डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह लोढा को हादसे के सप्ताहभर बाद बव्वा,जिला रेवाडी से बुधवार सांय गिरफ्तार किया था। विद्यालय के एमडी सुभाष लोढा पुलिस पकड से बाहर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस राजेंद्र लोढा को पनाह देने वाले व्यक्ति को भी काबू करने की जुगत में है। स्कूल प्रशासक डीटीपी महावीर प्रसाद ने बताया कि अभी तक कोई विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण नहीं पंहुचा है।
सुरक्षित स्कूल वाहन नीति को फाॅलो नहीं करवाने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर

ईधर विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि स्कूल बस हादसे को लेकर अधिकारियों की नाकामी रही है,जिसके दृष्टिगत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई है। याचिका में सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी पर कार्य नहीं होना माना गया है। हादसे को लेकर पुलिस के जिला शीर्ष अधिकारी से लेकर 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed