लघु सचिवालय भवन निर्माण के चलते सैनिक रेस्ट हाऊस हो सकता है स्थानांतरित
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में बनाए जा रहे लघु सचिवालय भवन का कार्य प्रगति पर है। जिसका अवलोकन समय-समय पर हलका विधायक सीताराम यादव एवं एसडीएम सुरेंद्र सिंह की ओर से किया जाता रहा है। निर्माण कर रहे कारीगरों को भी दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। ग्राऊंड फ्लोर का कार्य लगभग पूरा हो गया है जबकि ऑवरऑल 80 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। समझा जाता है कि अगस्त माह तक एसडीएम कार्यालय नऐ भवन में स्थानांतरित हो सकता है। बनाए जा रहे लघु सचिवालय भवन के निकट पहले से बने सैनिक रेस्ट हाऊस को वन विभाग द्वारा बनाए गए रेस्ट हाऊस में स्थानांतरित किया जाएगा। इस भवन को तोडकर रास्ता एवं लॉन तैयार किए जाने की र्कायोजना है।