5 साल तक के शिशुओं को लगाए रोटावायरस के टीके
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | उप नागरिक अस्पताल कनीना के कर्मचारियों नें बुधवार को जीरो से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए रोटा वायरस के टीके लगाए गए। सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद आर्य के दिशा-निर्देशन में विश्वकर्मा धर्मशाला कनीना मंडी में आयोजित इस टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। जिसमें जीरो से 5 वर्ष के दर्जनों बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए बीसीजी, आईबीपी,पीसीवी, पेंटावेलेंट, पोलियो, रोटावायरस, डीपीटी, टीटी के लगाए।स्वास्थ कर्मचारी सुशील यादव व एएनएम सुमन ने बताया कि सिविल सर्जन नारनौल के आदेश अनुसार उनकी टीम ने कैंप आयोजित कर टीकाकरण किया है। इस अवसर पर आशा वर्कर सुनीता,रिंकू, प्रेमलता, आंगनवाडी वर्कर रेनू यादव, ओमवती उपस्थित थी।