धुंध-कोहरा छाने से सडक यातायात बेहाल, रेल भी घंटेभर देरी से पंहुच रही

Oplus_0
एसडीएम ने वाहन चालकों को जारी की एडवाइजरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना क्षेत्र में पिछले दो दिन से धुंध व कोहरा छाने से सूर्य की रोशनी प्रभावहीन हो गई है। वर्तमान मौसम से रबि फसलों को फायदा होने की उम्मीद है। शीतलहर के बीच पारा जमाव बिदंू की ओर खिसक रहा है। जिससे सडक यातायात बेहाल होने लगा है वहीं रेल भी निर्धारित समय से घंटेभर देरी से रवाना हो रही हैं। धुंध के कारण दृष्य क्षमता 40-50 मीटर होने पर बीकानेर-रेवाडी-दिल्ली के बीच चलने वाली दर्जनभर रेलगाडियां देरी से चल रही हैं। सडक यातायात पर भी प्रभाव पडा है। छोटे-बडे वाहन संकेतक बत्ती जलाकर रेंगकर गुजरते दिखाई दिए। उधर पहाडों पर बर्फबारी होने से क्षेत्र के दिन व रात के तापमान में कमी आई है। बृहस्पतिवार सुबह हुई बूंदाबांदी के बाद क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तथा अधिकतम तामान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने धुंध एवं कोहरे में आमजन से विशेष सावधानी बरतने को कहा है। सुरक्षित यातायत के लिए उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वाहन को तेज गति से न चलाएं तथा ओवरटेक करने में जल्दबाजी न करें। रात्री के समय डीपर का प्रयोग करें ओर वाहन को फाॅग लाईट का इस्तेमाल करें। वाहन चलाते समय चालक मोबाईल फोन का प्रयोग न करें तथा नशा से दूर रहें। यातायात नियमों का पालन करें ओर सरक्षित यात्रा कर अपने गंतव्य पर पंहुचे। ईधर अत्यधिक सर्दी के कारण ग्रामीण घरों में दबकने को मजबूर रहे तो कुछ अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते रहे। कडाके की ठंड पडने से फसलों में नुकसान की संभावना बन रही है वहीं सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। बाजार में गर्म कपडों तथा गरम खाद्य पदार्थों की माग बढ रही है।