जिलाभर में मंडियों और खरीद केंद्रों पर 35609.20 मीट्रिक टन गेहूं व 28233.50 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
जिला की मंडियों में सरसों व गेंहू की खरीद जारी :- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
किसान अपनी फसल को मंडी में सुखाकर व साफ करके लाये
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि नूंह जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 35 हजार 609.60 मीट्रिक टन गेहूं व 28 हजार 233.50 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में अभी तक 5809.60 मीट्रिक टन गेहूं और 12 हजार 816.19 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में नूंह अनाज मंडी में 16657.40 मीट्रिक टन, तावडू़ में 2554.30 मीट्रिक टन, पुन्हाना में 15208.50 मीट्रिक टन, पिनगवां में 1071 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।
उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि नूंह अनाज मंडी में 1756.85 मीट्रिक टन, तावडू़ अनाज मंडी में 7847.45 मीट्रिक टन, फिरोजपुर-झिरका में 9929.10 मीट्रिक टन, पुन्हाना में 8700.10 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।