नांगल मोहनपुर में छबील लगाकर यात्रियों को दिलाई गर्मी से राहत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | ज्येष्ठ मास की भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए नंगल मोहनुर के ग्रामीणों ने अटेली-नारनौल रोड टी-प्वाईंट पर छबील लगाकर यात्रियों को ठंडा मीठा जल पिलाकर गर्मी से राहत दिलाई। श्रीश्याम सेवा दल नांगल के सहयोग से आयोजित इस छबील शिविर के माध्यम से गर्मी के मारे पसीने से तर-बतर यात्रियों को रूकवाकर गला जलसेवा की। सडक मार्ग से गुजरने वाले यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को रुकवाकर सोमबीर,परमानंद, सतबीर सिंह,पवन,मुकेश, रविंद्र, चंचल,भपेंद्र,रवि सहित ग्रामीणों ने ठंड-मीठा जल पिलाकर गर्मी से निजात दिलाई। परमानंद ने बताया कि ज्येष्ठ माह में जल पिलाना पुण्य का कार्य माना गया है। 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में जल ही गर्मी से राहत दिला सकता है।