पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण करें- श्याम सुन्दर कपूर

0

विश्व पर्यावरण दिवस पर मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में सफल सेमिनार का आयोजन
City24news@ब्यूरो
फरीदबाद। मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, सूरजकुंड, में आज हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए सतत जीवन शैली पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एन सी वाधवा आईएएस सेवानिवृत्त व श्याम सुंदर कपूर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एआईएफओएम,अनिल चौधरी राष्ट्रीय महासचिव एआईएफओएम और श्रीमती आकांक्षा तंवर, क्षेत्रीय अधिकारी, एचएसपीसीबी, बल्लबगढ़ सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। सेमिनार में 200 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे जिनमें से 50 से अधिक एआईएफओएम से थे। पर्यावरण से संबंधित गंभीर मुद्दों पर कई तकनीकी व्याख्यान हुए। माननीय एआईएफओएम सदस्यों द्वारा प्रायोजित 10000 कॉटन बैग पॉलिथीन कैरी बैग के प्रतिस्थापन में उपयोग के लिए वितरित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ एन सी वधवा ने एआईएफओएम सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 19 एआईएफओएम सदस्यों को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एआईएफओएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर कपूर ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण को सरंक्षित रखकर हमें जीने के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ साथ सांस लेने के लिए आक्सीजन मुहैया कराते है। वृक्ष जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। कार्यक्रम से पूर्व सुबह चौधरी फार्म हाउस, मुजेरी रोड, फरीदाबाद से श्री के सौजन्य से वृक्षारोपण अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आर सी चौधरी जी, राष्ट्रीय निदेशक, एआईएफओएम ने सभी एआईएफओएम सदस्यों को पर्यावरण दिवस की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *