गांव पेगलतू में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

0

City24news@हरिओम भारद्वाज

होडल | गांव पेगलतू में रविवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 134वी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के एससी मोर्चा हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुशील कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 134वी जयंती के अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान की रचना की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश बाबा साहब की जयंती मना रहा है इससे यह पता चलता है कि बाबा साहब ने सभी वर्गों के लिए समान कार्य किया। दलित व दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने में वह हमेशा आगे रहते थे। बाबा साहब का पढ़ने लिखने में दिमाग तो तेज था ही उन्हें सीखने की भी बहुत ललक रहती थी। उन्होंने कहा कि वह बस हमेशा यही चाहते कि सभी अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और ज्यादा से ज्यादा शिक्षित हो। उन्होंने कहा कि हमें उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर देश व समाज के हित में कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में जिस भारतीय लोकतंत्र की तारीफ की जाती है वह भी डा. अंबेडकर की देन है। हर मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर उनकी जयंती मनाई। इस मौके पर पोप सिंह, भगवाना, ईश्वर दत्त, तेजा भक्त, भूषण, जगदीश, राजकुमार नंबरदार, रामधन, नरेंद्र, राजवीर, धर्मानंद महाराज इंद्रजीत थानेदार राजेंद्र मेंबर, ओमी मेंबर, कृष्ण अधिवक्ता के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *