बाल भवन सामुदायिक केंद्र में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह में आयोजित बाल प्रतियोगिताओं में विवेकानंद स्कूल तावडू ने जीती ओवरऑल ट्राफी
स्कूली बच्चों में प्रतीक बनी खाने के लिए मंच प्रदान करता है बाल भवन : प्रदीप सिंह मलिक
विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 375 बच्चों को किया पुरस्कृत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान व प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद एवं उपायुक्त नूंह के मार्गदर्शन में अक्टूबर 2024 हुई छ: दिवसीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मुख्य अतिथि व अशोक नगराधीश अशोक कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि स्कूली बच्चों में प्रतिभा निखारने के लिए बाल भवन हर साल मंच प्रदान करता है और विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने बताया कि बाल प्रतियोगिताओं में जिले के 75 स्कूलों के लगभग 3500 बच्चों ने भाग लिया था और इनमें से 27 स्कूलों के 375 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस बारे भी उचित जानकारी दी गई। इस वर्ष ओवरऑल ट्रॉफी स्वामी विवेकानंद और रनर अप ट्रॉफी मदर प्राइड स्कूल नूंह ने अपने नाम की। कार्यक्रम में बाल प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल और जिला बाल कल्याण परिषद के स्टाफ एवं आजीवन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आजीवन सदस्य जी एस मलिक, परमजीत चहल, रामकिशन, बिजेंद्र सौरोत, महेश गुप्ता, सरेखा डागर , ऋषि जून व अशरफ मेवाती,अनिल मोरवाल, अनिल दांगी, लोकेन्द्र, आदि उपस्थित रहे।