प्राचार्या प्रोमिला कुमारी ने किया एनएसएस शिविर का शुभारंभ

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ स्कूल प्राचार्या प्रोमिला कुमारी ने रिबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में एनएसएस के बच्चों द्वारा स्वच्छता, नशे के प्रति जागरुकता अभियान रैली का आयोजन, साइबर अपराध से बचने के तरीके, प्लास्टिक मुक्त भारत तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुकता फैलाने संबंधी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों का आह्वïान किया कि वे कैंप के दौरान अनुशासन के साथ सभी सामाजिक मुद्दों के संबंध में लोगों को जागरूक करें। स्कूल के राष्ट्रीय सेवा अधिकारी जीतराम ने सात दिनों के कैंप की पूरी रूपरेखा के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस दौरान समाज व समुदाय के लोगों को जागरूक किया जाएगा। कैंप के आयोजन के दौरान जिला समन्वयक अशरफ अली ने भी दौरा कर बच्चों की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सुझाव दिया व नशा मुक्त जागरुकता रैली में शामिल हुए।