हनुमान जयंति पर विशाल भंडारे का प्रसाद तैयार होना शुरू
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| हनुमान जयंति के उपलक्ष्य में 23 अप्रैल मंगलवार को कनीना स्थित 132 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत प्रसाद तैयार करने में कारीगर अभी से जुट गए हैं। बिजली निगम के जेई रामरतन शर्मा ने बताया कि 8 बोरी चीनी के लड्डु तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल की रात्री को जागरण होगा। जिसमें बाबा मोलडनाथ सत्संग मंडल पार्टी हनुमानजी का गुणगान करेगी। 23 अप्रैल को सुबह सवा 8 बजे हवन का आयोजन होगा जिसमें बिजली निगम कर्मचारी आहुति डालेगें। उसके बाद सवा 11 बजे भंडारा प्रारंभ होगा जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। समारोह को लेकर बिजली निगम कर्मचारी जुटे हुए हैं।