पुलिस ने तलवाना खेड़ी के खेतों से बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद की
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत किया केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने तलवाना खेडी गांव में छापेमारी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। जिसका वजन 34 किलोग्राम 482 मिला है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत कनीना सदर थाना इंसान निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि खेतों में भविष्य देखकर पुलिस टीम ने मादक पदार्थ काबू किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत किस दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर कनीना की पुलिस का गश्ती दल गांव पङतल के समीप मौजूद था तब गुप्त सूचना मिली थी कि गांव तलवाना खेङी में सङक किनारे खेतों में दो प्लास्टिक कट्टों में संदिग्ध वस्तु पङी हुई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा दो प्लास्टिक कट्टों को कब्जे में लेकर जांच की | प्लास्टिक कट्टों में 1-1 किलो के पैकेटों में नशीला पदार्थ गांजा पङा हुआ था। आसपास पता करने पर मालूम हुआ कि कोई नामपता नामालुम व्यक्ति यह नशीला पदार्थ यहां डालकर चला गया, अंधेरा होने के कारण उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। दोनों कट्टों का अलग–अलग वजन किया गया जिसमें 17.240 किलोग्राम व दूसरे कट्टे का वजन 17.242 सहित कुल 34 किलोग्राम 482 ग्राम मिला। पुलिस ने गांजा को कब्जे में लेकर कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तेज दर्द कर 96 शुरू कर दी है।