5 दिन के रिमांड में पुलिस को मिले अहम दस्तावेज
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सिटी थाना पुलिस ने स्कूल बस हादसे में लापरवाही बरतने के आरोपी प्रिंसिपल दीप्ति यादव व जीएल शिक्षा समिति के सचिव होशियार सिंह को 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद बुधवार को दुबारा एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया। पुलिस ने इन दोनो आरोपियों को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने स्कूल बस का रिकार्ड,सीडीआर आदि कब्जे में ली है वहीं कुछ और अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को आगामी 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। डीएसपी महेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने बस के चालक धर्मेंद्र सेहलंग व उसके चार साथियो हरीश, संदीप,भूदेव व नरेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिन्होंने हादसे से कुछ समय पूर्व एकसाथ शराब का नशा किया था। उन्होंने बताया कि दीप्ति राव व होशियार सिंह के बताए गए स्थानों पर सीआईए टीम ने छापेमारी की लेकिन वे नहीं मिले। गणेशी लाल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा व एमडी सुभाष लोढा की गिरफतारी के लिए पुलिस टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।