पीएम का नारा टीबी हारेगा देश जीतेगा : डॉ. प्रवीण 

0

टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए लिया सामूहिक संकल्प
स्लम एरिया, ईंट भट्टे, मजदूर कॉलोनियों पर फोकस 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर प्रवीण राज तंवर ने कहा कि जिला उपायुक्त नूंह व सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक शपथ दिलाईं जा रहीं है। धरातल पर स्लम क्षेत्र, ईंट भट्टों, मजदूर कॉलोनियों पर फोकस किया गया है ताकि कोई भी टीबी रोग पीड़ित उपचार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा टीबी हारेगा देश जीतेगा सफल होगा। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दिसंबर में पंचकूला से 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था।

टीबी एक संक्रामक रोग :- 

नूंह सीएचसी के एसएमओ डॉ. कपिल देव ने कहा कि टीबी संक्रामक रोग है। इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निक्षय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। टीबी किसी को भी हो सकता है, लेकिन नियमित दवा के सेवन से यह ठीक होती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कैंप में टीबी के प्रति जागरूकता वाले बैनर, पोस्टर व पंपलेट वितरित किए हैं। 

एक्सरे व नाट की सुविधा :- 

जिला टीबी अधिकारी डॉ. प्रवीण राज तंवर ने बताया कि निक्षय शिविरों में एक्सरे व नाट की सुविधाएं लोगों के लिए दी गई है। टीबी उन्मूलन अभियान 100 दिन तक जिलेभर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। आम लोगों में जागरूकता के साथ-साथ टीबी के मरीजों की बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन जांच, बलगम की जांच मुफ्त की जा रही हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग हो रही है।‌ उनकी एआई स्पोर्टिड एक्स-रे रिपोर्ट जनरेट हो रही हैं।

6 माह के इलाज पर पाएं 6 हजार रुपए :-

सिविल सर्जन डॉ. सरबजीत कुमार थापर ने बताया कि खांसी के अलावा भी टीबी के कई लक्षण हैं, जैसे बलगम आना, बलगम में खून आना, थकान, पुरानी बीमारी, रात में पसीना आना, वजन में गिरावट, शारीरिक बदलाव, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ होना, सीने में दर्द, बुखार आदि। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि टीबी की शीघ्र पहचान कराएं और पौष्टिक आहार खाएं। समय पर संपूर्ण इलाज करवाएं। टीबी के लक्षण दिखने पर किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से मुफ्त इलाज और खुराक के लिए 6 हजार रुपए पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed