भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने किया सोनीपत मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के लिए चुनाव प्रचार

ज़ाकिर हुसैन ने कार्यकर्ताओं को दिन-रात भाजपा के पक्ष में चुनाव में जुट जाने की अपील की
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नसीमा हुसैन एडवोकेट सोनीपत में भाजपा के मेयर प्रत्याशी डाॅo राजीव जैन के चुनाव कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता-बैठक में पहुंचे। वहाँ पहुंचकर ज़ाकिर हुसैन ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी डाॅo राजीव जैन से मुलाकात कर भाजपा द्वारा सोनीपत का मेयर प्रत्याशी बनाए जाने पर मुबारक़बाद दी व उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी।
इस अवसर पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कार्यकर्ता-बैठक को संबोधित कर कार्यकर्ताओं से दिन-रात भाजपा के पक्ष में चुनाव में जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजीव जैन के परिवार से उनके कई दशकों पुराने गहरे पारिवारिक संबंध हैं। वे एक ईमानदार, संघर्षशील और आम जन के नेता हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके पक्ष में वोट की अपील भी की।
मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक व उनकी धर्मपत्नी नसीमा हुसैन एडवोकेट का धन्यवाद व आभार जताया।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहीं डाॅo कविता जैन, भाजपा सोनीपत जिलाध्यक्ष जसबीर दोधवा के अलावा सैंकडों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।