स्कूलों में उत्साह के साथ वन महोत्सव पर लगाए गए पौधे। 

0

प्रत्येक स्कूल के 100 छात्रों को पेड़ की देखभाल करने पर मिलेगी पेंशन। 
एक दिन में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के नेतृत्व में जिले भर में सोमवार को वन महोत्सव का अयोजन किया गया। एक पेड़ मां के नाम पर आयोजित वन महोत्सव के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों एवं जनसामान्य सहभागिता से पौधरोपण कराया गया। इसी कड़ी में पुन्हाना खंड के गांव हथनगांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी वन महोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल व वशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर छात्रों ने मुख्य अतिथि का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने कहा कि पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने तावडू से मेगा पौधरोपण की शुरुआत की है। इसी अभियान के तहत जिले भर के सभी सरकारी स्कूलों में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एक दिन में 10 लाख पौधे लगाए जाए ताकि हमारा मेवात हरा भरा हो सके। जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने कहा कि स्कूल में त्रिवेणी लगाकर उसे बच्चों को गोद दिया गया है। इसके साथ ही विद्यालय का प्रत्येक छात्र एक पौधा लगाकर उसे गोद लेगा ,ताकि उस पौधे की अच्छे से देखभाल कर सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक संस्था कार्य कर रही है। जो प्रत्येक स्कूल के 100 छात्रों को पेड़ की पेंशन देगी। इस दौरान स्कूल विद्यार्थी और अध्यापकों ने उत्साह के साथ शामिल हो कर एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कर पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की शपथ भी लेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के दोनों अधिकारियों ने स्कूल में हो रही अच्छी पढाई और बच्चों के अनुशासन के लिए स्कूल प्रधानाचार्य जितेंद्र कुंडू को बधाई भी दी। इस मौके पर अध्यापक ,राजेंद्र शर्मा,राजू जैन ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रुपेश शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *