सिवानी में एक रात में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के टूटे शीशे घटना से लोगों में दहशत
पुलिस मामले की जांच में जुटी जल्द इस मामले का पटाक्षेप किया जाएगा :थाना प्रभारी
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । शहर में बीती रात को अज्ञात युवकों द्वारा घरों के बाहर खड़ी आठ गाड़ियों के अलग-अलग जगहो से शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है । जिन लोगों की गाड़ियों के शीशे टूटे हैं उन्होंने संयुक्त रूप से सिवानी पुलिस थाना में अपने शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार बीती रात को शहर में अज्ञात युवकों द्वारा घरों के बाहर खड़ी खड़ी 8 गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने का मामला सामने आया है। राधा कृष्ण मंदिर के पास मिली फुटेज में दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने मुंह पर कपड़ा लगा रखा था और चलते-चलते उन्होंने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए राधे कृष्ण मंदिर के पास तीन गाड़ियों के शीशे टूटे मिले हैं वहीं अन्य वार्ड में भी घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े
जाने का मामला सामने आया है । इस बारे में वार्ड 12 निवासी शमशेर सिंह ने पुलिस थाना को संयुक्त रूप से शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें अज्ञात युवकों
द्वारा घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने पर कार्यवाही की मांग की है। इस प्रकार की घटना से लोगों में दहशत है कि शहर में अज्ञात युवकों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द इस मामले का पटाक्षेप किया जाएगा तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।