610 ग्राम गांजा सहित आरोपी किया गिरफ्तार

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । 26 दिसम्बर को अपराध शाखा टीम डबुआ एरिया में गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपराध शाखा टीम को अपने गुप्त सूत्रों से गांजा बेचने के फिराक में खडे होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहिल वासी नहेरु कॉलोनी को अपराध शाखा टीम ने पॉवर हाउस नेहरु कॉलोनी डबुआ से 610 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को दिल्ली में किसी व्यक्ति से 10000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड जांच ने पर पाया गया कि आरोपी पर पूर्व में भी एक मामला नशा तस्करी का दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।