आईटीआई में आगामी सत्र (2024 -2025) में दाखिला के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ
City24news/अनिल मोहनीया
नूंह| राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान नूंह के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया की आईटीआई में आगामी सत्र (2024 -2025) में दाखिला के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ हो चूकी है| आवेदन 21 जून तक एड्मिसन लिंक https.admission.itiharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते है। दाखिले से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र , ईमेल आइडी , दसवी आधारित योग्यता प्रमाण पत्र , चरित्र प्रमाण पत्र , बैंक अकाउंट की फोटो काँपी व मोबाईल नंबर के साथ साथ फैमिली आइडी को भी जरुरी किया गया है। व सरकार ने आईटीआई में कोर्स करने वाले विद्यार्थीयों के लिए निशुल्क पासपोर्ट बनवाने की सुविधा भी दी है। वर्तमान समय में औधोगिक क्षेत्र में कुशल कारिगिरो की बहुत अधिक मांग कि देखते हुए इच्छुक छात्र- छात्रए राजकीय आईटीआई नूंह में वर्तमान में चल रहें कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग अस्सिस्टेंट (copa), कारपेंटर, शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल,हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, वायरमैन, टर्नर, प्लम्बर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, मैकेनिक डीजल, रिफ्रेज्रेशन एंड एयर कन्डीशन, व्यवसाय में दाखिला लेकर अपने कोशल का विकास कर सकते है। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान नूंह में 16 ट्रेड एंव 41 यूनिट में कुल 626 सीटो पर दाखिले किए जाने है। उपरोक्त 16 व्यवसाय में अलग मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, वेयरहाउस तकनीशियन इस बार नई ट्रेड इस जिला मे शुरु की गई है। प्रवक्ता ने छात्राओ को औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लेकर अपने कोशल का विकास करने और सरकार द्वारा प्रदान कि जा रही सुविधाओ का लाभ उठाने का आहान करते हुए कहा कि इच्छुक छात्र-छात्राओं राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान नूंह में आकर 21 जून तक दाखिला ले सकते है। महिलाओं के लिए विशेष सुविधा :- सुधीर कुमार आईटीआई नूंह के प्रधानाचार्य ने बताया कि लडकियों को तकनिकी शिक्षा के प्रति आकर्षण करने की दिशा मे सरकार द्वारा नई पहल कि गई है जिसके अंतर्गत आईटीआई मे दाखिला लेने वाली छात्राओ को 2500 रूपये छात्रवृति देने के साथ साथ 1000 रूपये टूल किट ,फ्री बस पास की सुविधा भी दी जाएगी।