राजकीय महाविद्यालय होडल में स्नातक के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 3 जून से शुरू
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | राजकीय महाविद्यालय होडल में स्नातक (बी.ए ,बी. कॉम, बी.एस.सी) के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 3 जून से शुरू हो चुकी हैl जिन छात्र एवं छात्राओं ने 12वीं कक्षाएं उत्तीर्ण कर ली है वे सभी विद्यार्थी स्नातक के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए 3 जून से 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी 3 जून से 25 जून तक चलती रहेगी l कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन 05 जून से 28 जून 2024 तक किए जायेंगे l
राजकीय महाविद्यालय होडल के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ओझा ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में बीए स्नातक के लिए 320 सीटें, बीकॉम के लिए 80 एवं बी.एस.सी (नॉन मेडिकल) के लिए 80 सीटें उपलब्ध है, जिनके लिए दाखिला प्रक्रिया 3 जून से शुरू हो चुकी है। जो विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करेंगे , उनकी प्रथम मेरिट लिस्ट 3 जुलाई 2024 को लगेगीl, वे विद्यार्थी अपनी फीस 4 जुलाई से 8 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं l दूसरी मेरिट लिस्ट 9 जुलाई 2024 को लगेगी। उसके उपरांत वे विद्यार्थी 10 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं l बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल काउंसलिंग जारी रहेगी l
हरियाणा कॉलेज प्रवेश 2024-25 के लिए अधिसूचना उच्च शिक्षा निदेशालय, हरियाणा सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी की गई है, और अब इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र 03 से 25 जून 2024 के बीच आधिकारिक वेबसाइट। कॉलेज प्रवेश 2024-25 के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं, आप उन्हें नीचे से देख सकते हैं।
हाई स्कूल (10वीं कक्षा) मार्कशीट,उच्चतर माध्यमिक (12वीं कक्षा) अंकतालिका, पिछले संस्थान से स्थानांतरण ,प्रमाणपत्र (टीसी),चरित्र प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो),अधिवास प्रमाणपत्र,आय प्रमाण पत्र (शुल्क माफी योजनाओं के लिए),पासपोर्ट आकार के फोटो
पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र)निवास प्रमाण पत्र,माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि किसी अन्य विश्वविद्यालय/बोर्ड से स्थानांतरित हो रहे हों)
विकलांगता प्रमाणपत्र (विकलांग आवेदकों के लिए)